मंगलवार, 15 अक्तूबर 2013

कोई पैमाना नही ,मनुष्य की प्यास का



कभी खुशी कभी मातम ,है प्रमाण आस का
अहसास न देखता पद, आम और खास का

कभी एक बूंद काफ़ी, कभी समंदर भी कम
कोई पैमाना नही है ,मनुष्य की प्यास का

मिलता नही जिगरे सिंह,औढ़ लो चाहे खाल
भूलना औकात अपनी,कारण बने उपहास का

खुद को गर न खोज सके,तुम अपनी उम्र भर
फायदा क्या है भला,बता तेरी ऐसी तलाश का

स्वप्न गढ़े पीढीयों के ,कल का न भरोसा कुछ
जाने कब टूट जाये, बंधन तन से सांस का

जिसने सहा वही रहा , मूल यही है संसार का
ज्येष्ठ की तपिश मे खिले,फूल ज्यों पलाश का

रिश्तो को रखना हरा, सींच के प्रेम नीर से
ॠतु की अना से पड़ता, पीला रंग घास का

कानों मे रस घोलने , मिटा देता खुद को
छेद पाकर सीने मे , इक तुकड़ा बांस का

न खीँच डोर संबंधों की, अपने अभिमान से
टूटे न धागा सुरेश, प्रेम और विश्वास का

सुरेश राय 'सरल'
(चित्र गूगल से साभार )

15 टिप्‍पणियां:

  1. वाह्ह अति सुन्दर ..एवं सार्थक दोहे ..बधाई
    कभी एक बूंद काफ़ी, कभी समंदर भी कम
    कोई पैमाना नही ,मनुष्य की प्यास का

    जवाब देंहटाएं
  2. यह संकलन, दोहों का बहुत ही खुबसूरत गुलदस्ता है जिसमे हर रंग के फूल है।

    जवाब देंहटाएं
  3. सुंदर प्रस्तुति ..... अन्यथा न लीजिएगा .... इनको दोहे नहीं कहा जा सकता ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सादर धन्यवाद .सहमत हूं .जानकारी की कमी के कारण मैं इन्हे दोहा समझ रहा था.

      हटाएं
  4. खुद को गर न खोज सके ,तुम अपनी उम्र भर
    फायदा क्या है भला ,बता ऐसी तलाश का ..

    सच कहा है ... बात तो तब है जब इंसान खुद को खोजे ...
    सुन्दर पंक्तियाँ हैं ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. रचना के भाव को समर्थन देने एवं सराहने के लिए सादर आभार ,नासवा जी

      हटाएं
  5. सुधी पाठकों , इस रचना के भावों को स्वीकारें ,

    जवाब देंहटाएं
  6. खुद को गर न खोज सके ,तुम अपनी उम्र भर
    फायदा क्या है भला ,बता ऐसी तलाश का ..

    ..............सुन्दर पंक्तियाँ

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत ही विचारणीय बातें कहीं गईं हैं इन पंक्तियों के माध्‍यम से।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. माननीय विकास जी , आपका हार्दिक अभिनन्दन जो आप मेरे ब्लॉग पर पधारे .

      हटाएं
  8. bahut sundar pankti likhi hai aapne..
    mere blog par bhi aap sabhi ka swagat hai.
    http://iwillrocknow.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं