रविवार, 25 अगस्त 2013

व्यंग कविता:- " काली थैली " The Black Bag




सब्जी मण्डी के द्वार पर, मुझे प्रशासन ने टोक दिया
काली थैली नही थी पास मेरेे , इसलिये रोक दिया

उन्होने खेद जताया, फिर अपनी मजबूरी बताया. . .

सरकार को आम जन की हुई है चिंता भारी
जब से लूट ली गई है, प्याज से भरी लॉरी

जनता को सुरक्षा देने की, सरकार की है भावना
क्योंकि आप की भी प्याज कि थैली, लुटने की है संभावना

सब्जी मण्डी को दिये गये है ये शक्त निर्देश
"वर्जित है लोगों का ,बिना काली थैली प्रवेश"

जो भी व्यापारी पारदर्शी थैली मे प्याज बेचता हुआ पकडा जायेगा
उस पर एक महीने की कैद और 100 "डॉलर" का जुर्माना आएगा

हमने पूछा:
इस उपाय से क्या समस्या खत्म हो जायेगी ?
क्या काली थैली मे प्याज नजर नही आएगी ?

जबाब़ मिला:
जब सरकार को नेताओ का "काला धन" नजर नही आया
फिर लुटेरों को काली थैली मे रखी प्याज कैसे नजर आएगी मेरे भाया

"काला धन", "काला बाज़ारी" अब काली थैली है
त्रासदी कितने तरह की, इस देश ने झैली है. . . .
सुर'S'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें